Posted by: डॉ. रमा द्विवेदी | जून 5, 2009

हर ग़म को पचा लेते हैं

दर्द देके वे हमें खुद ही दवा देते हैं,
रूठ जाने पे हमें खुद ही मना लेते हैं।

मेरी जो नाव है पतवार उसमें है ही नहीं,
डूब जाने पे हमें खुद ही बचा लेते हैं।

होगा अन्ज़ाम-ए-मोहब्बत क्या मालूम न था,
देके आवाज हमें खुद ही बुला लेते हैं।

दिल की तन्हाईयों में तेरे ख्वाब बुनते हैं,
अपने सपनों में हमें खुद ही बुला लेते हैं।

मिलन की चाह में दिन-रात हम तड़पते हैं,
इसी उम्मीद में हर दिन को बिता लेते हैं।

तेरी यादों के सिवा पास मेरे कुछ भी नहीं,
तेरे लिए तो हम हर ग़म को पचा लेते हैं।

डा.रमा द्विवेदी
© All Rights Reserved


प्रतिक्रियाएँ

  1. रमाजी कोई ..कोई मोहबत अंजाम तक पहुँच पाती है और जो ना पहुँच पाये वह गीत बन कर रह जाती है

  2. तेरे लिए हम हर गम को पचा लेते हैं ,क्या खूब कही ,सुन्दर और यथार्थ के करीब है यह रचना ,बधाई

  3. मेरी जो नाव है पतवार उसमें है ही नहीं,
    डूब जाने पे हमें खुद ही बचा लेते हैं।

    wah ise bolte hain complete dedication..aapko pata hai ki patwaar bhi nhain hai.. bahut khoob

  4. अपने मनोभावों को सुन्दर शब्द दिए हैं।बधाई।

  5. अनमोल भावो की अभिव्यक्ति के लिये हार्दिक बधाई.

  6. Submitted on 2009/06/06 at 7:18am
    दिल की तन्हाईयों में तेरे ख्वाब बुनते हैं,
    अपने सपनों में हमें खुद ही बुला लेते हैं।

    वाह रमा जी। मनोभावों की अच्छी अभिव्यक्ति।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    http://www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

  7. डा.रमा द्विवेदी जी।
    भावभरी सुन्दर रचना है।
    टिप्पणी करने का मन होता है परन्तु
    टिप्पणी करने में पूरी जन्मपत्री लिखना कष्टदायी लगता है।

  8. दीपा जी, करुणा जी,पंकज जी,परमजीत जी,वर्मा जी,श्यामल सुमन जी,एवं डा. रूपचन्द्र शास्त्री जी,

    आप सबकी अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए दिल से आभारी हूँ। आप सबका अनुभूति कलश में हार्दिक स्वागत है।

    डा.शास्त्री जी, आप कुछ और भी कहना चाहते हैं…तो कहिए ना आपके उद्गारों का स्वागत है…मुझे भी कुछ सीखने को मिलेगा ही क्यों कि मैं जानती हूँ कि मेरी रचनाओं में खामियां अवश्य होंगी इसलिये आप मुझे सिखाइये कि मुझे अपनी रचनाओं को कैसे तराशना चाहिए….मैं सीखने में विश्वास करती हूँ यदि सही जानकार मिले तब। आपका पुन:हार्दिक स्वागत है….सादर…

    डा.रमा द्विवेदी

  9. आदरणीय डॉ रमाजी,
    आप द्वारा रचित एक और उत्कृष्ट कविता पड़ने को मिली और अहसास हुआ की कुछ अनमोल भावों का महत्त्व कितना लम्बा होता है.आपने बड़े ही सहेज ढंग से एक सच्चे प्यार करने वाले हृदय का वर्णन करा है .में आपके काव्य में एक सुकून का अनुभव करता हूँ जो आज के कविओं में दुर्लभ सा हो गया है .यदि आपकी कविताओं का बहाव बने रखा जाये तो हम दुर्लभ हो रहे मूल्यों को पुनेह जागृत कर सकते हैं ऐसा मेरा विश्वास है .मुझे प्रसंता है की आपकी कलम सतत लेखन कर थके हुएं समाज को रहत दे रही है .कृपया इस मोर्चे पर बने रहिएगा ताकि मूल्य लुप्त होने से बचे रहे .मेरी हिंदी में अभिवक्ति कमजोर है इस लिए यहीं समाप्त करता हूँ.
    डॉ विश्वास सक्सेना

  10. हमने मान्गी थी, मोहब्बत के एक किरदार की,
    आप भी, क्या खूब, दुआओं का सिला देते हैं ॥

    गीत बहुत सुन्दर है । ऐसे ही लिखते रहिये ।

    डा०डी०बी०

  11. डा. विश्वास जी एवं डा. डी. बी. जी,

    रचना को पसन्द करने के लिए दिल से आभारी हूँ….आप सबका स्नेह है जो सृजन करने की नई ऊर्जा प्रदान करता है….सादर..

    डा.रमा द्विवेदी


टिप्पणी करे

श्रेणी