Posted by: डॉ. रमा द्विवेदी | अगस्त 3, 2013

षष्ठम साहित्य गरिमा पुरस्कार हेतु प्रविष्ठियाँ आमंत्रित

साहित्य गरिमा पुरस्कार की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र और महासचिव डॉ रमा द्विवेदी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि षष्ठम साहित्य गरिमा पुरस्कार हिन्दी में प्रकाशित `उपन्यास /कथा साहित्य’ विधा के लिए दिया जायेगा। इसमें सम्पूर्ण दक्षिण भारत( आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक ,तमिलनाडू, केरल ,महाराष्ट्र ,गुजरात ,गोवा और पांडुचेरी ) की महिला रचनाकारों जिनकी उपरोक्त विधा की किताबें हिंदी में वर्ष 2009 -2013 के बीच प्रकाशित हुई हों वे इस पुरस्कार के लिए प्रविष्ठियों के रूप में चार पुस्तकें ,जीवन परिचय और दो छाया चित्र और निजी पता लिखा व टिकट लगा लिफाफा सामग्री के साथ भिजवाएं । प्रविष्ठियाँ भेजने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2013 होगी । सामग्री के लिफ़ाफ़े पर `प्रविष्ठियाँ’ बड़े अक्षरों में साफ़ -साफ लिखें । अधिक जानकारी के लिए 9849742803 पर संपर्क करें ।
प्रविष्ठियाँ भेजने का पता : डॉ अहिल्या मिश्र
93 /सी , राजसदन , वेंगलराव नगर ,हैदराबाद -38

डॉ रमा द्विवेदी
महासचिव ,स ग. पु. समिति ,हैदराबाद


टिप्पणी करे

श्रेणी